सोनौली:भारतीय सीमा में चरस की बड़ी खेप को लेकर हैरान है पुलिस व एसएसबी, छापेमारी
सोनौली:भारतीय सीमा में चरस की बड़ी खेप को लेकर हैरान है पुलिस व एसएसबी, छापेमारी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के सौनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी गांव
लक्ष्मीनगर में रविवार की सुबह एसएसबी व पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप गांव में रखे जाने की सूचना पर गांव के एक घर तथा कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी किए जाने की खबर है।
देर शाम तक पुलिस का दावा रहा कि कोई चरस बरामद नहीं हुई है।
इस मामले में सरहदी गांव लक्ष्मी नगर चार लोग हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठाए गए हैं। कोतवाली गेट पर बैठे हिरासत में लिए लोगों के परिजनों शाकिर अली का कहना है कि ग्रामीणों ने चरस की बड़ी खेप पकड़ कर पुलिस व एसएसबी को सूचना दी थी। ग्रामीणों व चरस तस्करों में विवाद भी हुआ था। चरस की बड़ी खेप थी। 2 किग्रा से भी कहीं अधिक भारी मात्रा चरस पकड़ी गई है। लेकिन सरगना को छोड़ बेगुनाहों को हिरासत में लिया गया है।
हालांकि सौनौली कोतवाल अशुतोष सिंह का कहना है कि एसएसबी की सूचना पर पुलिस लक्ष्मीनगर गांव में चरस की खेप पकड़ने गई थी। लेकिन देर रात तक कोई बरामदगी नहीं हो पाई है। भारतीय सीमा में रखे गये मादक पदार्थ चरस की सूचना पर पुलिस और एसएसबी दोनों काफी हैरान है। चरस बरामद की के लिए हाथ पांव मार रहे हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश