नौतनवा:चोरों ने घर मे घुसकर लाखों का जेवर, नगदी, पिस्टल की मैगजीन, बुलेट चुराया,पहुंची पुलिस
-
नौतनवा:चोरों ने घर मे घुसकर लाखों का जेवर, नगदी, पिस्टल की मैगजीन, बुलेट चुराया,पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के लोहारी गांव में ठेकेदार विनय मिश्रा के घर चोरों ने घर का जंगला तोड़कर अंदर घुसकर एक लाख नगदी सहित पिस्टल की मैगजीन कुछ बुलेट सहित लाखों रुपए का जेवर लेकर चंपत हो गए घटना की खबर मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
ठेकेदार विनय मिश्रा ने बताया है कि वह बीते बृहस्पतिवार कि घर को पूरी तरह से लॉक करके गोरखपुर बच्चे का पूरे परिवार के साथ परीक्षा दिलाने गए थे पुरुष अपने आवास पर रुक गए आज रविवार की शाम को गोरखपुर से अपने घर लोहसी पहुंचे और घर का दरवाजा खोल कर अंदर घुसे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है लाकर टूटे हुए हैं । पीछे का जंगला तोड़ा गया है । पीछे का फाटक का ताला तोड़ दिया है। लॉकर में रखा उनके पत्नी का लाखों रुपए का जेवर और एक लाख नगदी सहित उनके पिस्टल की मैगजीन तथा कुछ गोली भी चोर उठा ले गए हैं।
श्री मिश्रा ने घटना की तत्काल सूचना थानाध्यक्ष नौतनवा को उनके सीयूजी नंबर पर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।