भारत-पाक सीमा से बीएसएफ के जवानो ने करोड़ों की ‘हैरोइन’ की बरामद
भारत-पाक सीमा से बीएसएफ के जवानो ने करोड़ों की ‘हैरोइन’ की बरामद
आई एन न्यूज चंडीगढ़ डेस्क:
भारत-पाक सीमा से मंगलवार
की सुबह बीएसएफ ने भारी मात्रा में हैरोइन बरामद की है। बीएसएफ ने फिरोजपुर सैक्टर में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ की टीम ने आज सुबह फिरोजपुर सैक्टर में स्थित श्यामा चौकी के क्षेत्र में सर्च के दौरान पांच पैकेट हैरोइन तथा 180 ग्राम अफीम बरामद की है।
पकड़ी गई हैरोइन की कीमत करीब 27 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बीएसएफ द्वारा सीमावर्ती गावों में सर्च आप्रेशन चलाकर यह पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से यह नशीले पदार्थ भारत में किस व्यक्ति के संपर्क में भेजे गए थे। बीएसएफ इस मामले में पंजाब पुलिस की भी मदद ली है।