सोनौली बार्डर: सरहदी इलाके में करोड़ो की चरस के साथ एक किया गिरफ्तार।
सोनौली बार्डर: सरहदी इलाके में करोड़ो की चरस के साथ एक किया गिरफ्तार।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सरहदी गांव सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे गांव श्यामकाट के पास एसएसबी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने नशे के एक कारोबारी की घेराबंदी कर
25 किलो 150 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार की देर शाम को एसएसवी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट गांव के पास नेपाल से आने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर मादक पदार्थ चरस के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये युवक ने पुलिसिया पूछ ताछ में अपना नाम संजीत मद्धेशिया पुत्र हरिराम मद्धेशिया निवासी जगरनाथ पुर टोला परशुरामपुर थाना सनौली जनपद महाराजगंज बताया।
सोनौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर संजीत नामक युवक को घेराबंदी कर दबोच आ गया और एक झोले में रखा गया 25 किलो 150 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है एनडीपीएस की धारा 8 बटा 20 बटे बाय के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है। बरामद चरस की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।