45 लारव रु० की हेरोइन के साथ नौतनवा का एक ड्रग पेडलर गिरफ्तार
45 लारव रु० की हेरोइन के साथ नौतनवा का एक ड्रग पेडलर गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली थाना क्षेत्र के श्याम काट पुल के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल जा रहे एक ड्रग पेडलर के पास से 45 लारव रुपए की कीमत का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के मुताबिक आज गुरुवार तड़के पुलिस और एसएसबी संयुक्त रुप से पगडंडी मार्ग से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्याम काट के पास उसे रोका तो वह भागने लगा, जिसे दौड़ाकर जवानों ने पकड़ लिया, और उसकी तलाशी लिया तो छिपा कर रखा गया करीब 45 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए युवक ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम अशरफ शेख पुत्र कमरूद्दीन शेख
निवासी वार्ड नंबर 8 नौतनवा महाराजगंज बताया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने बताया कि नौतनवा के एक युवक को 45 लाख रुपए कीमत के हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा में जेल भेज दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।