चर्चित आईपीएस विनीत जायसवाल को सौंपी हाथरस की कमान –जानिये कौन हैं विनीत

चर्चित आईपीएस विनीत जायसवाल को सौंपी हाथरस की कमान --जानिये कौन हैं विनीत

चर्चित आईपीएस विनीत जायसवाल को सौंपी हाथरस की कमान –जानिये कौन हैं विनीत

आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
हाथरस में भारी किरकिरी झेलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चर्चित आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल पर भरोसा जताया है।
विनीत जायसवाल अब विक्रांत वीर की जगह हाथरस के नए एसपी के सप में उन्होने आज कार्यभार सम्भाल लिया है। 2014 बैच के आईपीएस विनीत जायसवाल ने शामली जैसे संवेदनशील जिले में गुड पुलिसिंग की शानदार मिसाल कायम की है।
बता दें कि हाथरस में एक दलित युवती से कथित रेप और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के चलते जिले के एसपी विक्रांत वीर, सीओ और इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विक्रांत वीर की जगह विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी बनाया है। विनीत जायसवाल मूल रूप से योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के रहने वाले हैं। लेकिन उन पर सीएम के भरोसे की वजह यह नहीं है। बल्कि, विनीत ने कुशल नेतृत्व और मधुर व्यवहार से जिस तरह की पुलिसिंग अब तक की है, वह हर किसी को प्रभावित करती है। अपनी वर्दी और ड्यूटी के प्रति विनीत जायसवाल का परायणता और कर्मठता काबिले-तारीफ है। इसकी प्रेरणा उन्हें अपने पिता श्री राधेश्याम जायसवाल से मिली है जो जेल अधीक्षक रहे हैं। यही वजह है कि विनीत ने शिक्षा के दौरान ही खाकी वर्दी पहनने को अपना लक्ष्य बना लिया था। और, वह मैनेजमेंट व इंजीनियर के क्षेत्र में अच्छे अवसरों को छोड़कर पुलिस सेवा में आए हैं।
विनीत जायसवाल ने नोएडा में जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया, जिसके बाद इंफोसिस ज्वाइन की। इसी बीच आईआईएम, केरल में भी उनका चयन हो गया, लेकिन उन्होंने तो पुलिस सेवा में जाने का सपना देखा था जिसे पूरा करने के लिए 2011 से तैयारी शुरू की। लगातार दो असफलताओं के बाद तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता प्राप्त हुई और वह आईपीएस अधिकारी बन गए।
पुलिस अकादमी में ट्रैनिंग के उपरांत विनीत जायसवाल को अंडर ट्रेनी अफसर के रूप में आगरा में तैनात किया गया। आगरा में थाना इंचार्ज रहते हुए उन्होंने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर हलचल मचा दी थी। आगरा के बाद उन्होंने इलाहाबाद, इटावा, गौतमबुद्धनगर औऱ नोएडा में विभिन्न जिम्मेदारियों पर रहते हुए अपनी खास कार्यशैली से कामयाबी हासिल की।
बताते चलें कि विनीत जयसवाल उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सिसवा कस्बे के निवासी हैं हाथरस के एसपी के रूप में 494 के बाद से सिसवा समेत पूरे महाराजगंज जिले के लोग काफी प्रसन्न है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे