सोनौली बॉर्डर से लेकर 15 किलोमीटर तक फिर लगा मालवाहक ट्रकों का लंबा जाम

सोनौली बॉर्डर से लेकर 15 किलोमीटर तक फिर लगा मालवाहक ट्रकों का लंबा जाम
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क : सोनौली- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सीमा के सोनौली बार्डर से लेकर छपवा टोल प्लाजा तक ट्रकों की दोहरी कतार 15 किलोमीटर तक लग गई है। जिससे एक लेन पर आवागमन पूर्णयता बंद है, दूसरी लेन से दोनों तरफ से लोग आ जा रहे हैं।
भारत के विभिन्न प्रांतों व जनपदों से समान लोडकर नेपाल में प्रतिदिन 400 से 450 माल वाहक ट्रकें नेपाल जाती हैं, लेकिन बीते पांच दिनों से नेपाल भंसार कार्यालय में जगह की कमी होने से 200 से 300 मालवाहक ट्रकों का प्रवेश हो पा रहा है। ऐसे में वाहनों का लंबा जाम भारतीय सीमाओं में
लगा हुआ है।
मालवाहक ट्रकों के जाम के कारण सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुंनशेरवा चौराहे पर काफी दिक्कतें हो रही हैं। जहां एक तरफ मालवाहक ट्रकों से एक लेन पूरी तरह से भरा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ दूसरे लेन पर भी खाली ट्रक के खड़ी हो जा रही हैं। जिसके कारण आम लोगों के आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं । ऐसी दशा में किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश