सोनौली: शिवम त्रिपाठी पहुंचे गांधीनगर, मलिन बस्ती के लोगों से मिले, सबसे लिया आशीर्वाद
सोनौली: शिवम त्रिपाठी पहुंचे गांधीनगर, मलिन बस्ती के लोगों से मिले, सबसे लिया आशीर्वाद
मलिन बस्ती की महिलाओ का अपने मसीहा के पुत्र शिवम को पाकर फिर हो गई आंखें नम– सभासद पप्पू खान ने किया स्वागत।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी आज गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर के मलिन बस्ती सहित तीन मुहल्ले का भ्रमण किया और दलित बस्ती के लोगों से उनका हालचाल जाना उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।
इसी क्रम में सर्वप्रथम रगरगंज और फिर पाठक टोला पहुंच कर प्रत्येक व्यक्तियों से मिले, जहां एक तरफ बुजुर्गों के पांव छुए आशीर्वाद लिया वही माता समान महिलाओं का भी प्रणाम और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। अपने लोकप्रिय नेता स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी जो गरीबों के मसीहा कहे जाते थे उनके पुत्र को अपने बीच पाकर महिला पुरुष बुजुर्ग सभी काफी उत्साहित दिखे और सभी ने उन्हें दिल खोलकर आशीर्वाद दिया।
मलिन बस्ती में कुछ समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया और कहा कि मैं अपने पिता की तरह तो नहीं हो सकता लेकिन उनकी तरह बनने का पूरा प्रयास कर रहा हूं। हम आपके हर सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे, कहीं से भी आपको अपने पिता की कमी का महसूस नहीं होने देगें । हमें आपके प्यार स्नेह और आशीर्वाद की जरूरत है। शिवम का यह शब्द सुन तमाम महिलाओं के आंखों में आंसू आ गए लोगों ने भरे गले से आशीर्वाद और सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया।
बता दे कि शिवम त्रिपाठी सर्वप्रथम गांधीनगर में पहुंचते हैं। वार्ड नंबर 6 के सभासद गुफरान खान उनके प्रतिनिधि पप्पू खान ने शिवम त्रिपाठी का वार्ड में प्रथम आगमन पर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया, और कहा कि हम सभी आपके साथ हैं। हर तरह का सहयोग बनाए रखेंगे। इसके उपरांत पप्पू खान शिवम त्रिपाठी के साथ वार्ड नंबर 6 के तीन मोहल्लों में बसे वार्ड का भ्रमण कराया लोगों से मिलवाया। भ्रमण के दौरान मलिन बस्ती में भी कुछ देर रुके और फिर पाठक टोले का भ्रमण और अवलोकन करते हुए पाठक के आवास पर बैठ कर लोगों की समस्याओं को भी सुने।
वार्ड भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से पप्पू खान, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमीर आलम, राधेश्याम यादव, राम अशीष तिवारी, पुनवासी गौड़, हरीश चंद्र पाठक, संजय तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, कालीचरन, मुन्नू खान बाबूराम, लालमन पासवान, राधे प्रसाद, मनोज कुमार, मोहम्मद जमा, नानहू, छेदी, तफज्जुल अंसारी, मकबूल खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।