मुंबई की बसों में – नो मास्क ‘ नो एंट्री 

मुंबई की बसों में - नो मास्क ' नो एंट्री 

मुंबई की बसों में – नो मास्क ‘ नो एंट्री 

आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :

( रिजवान खान )
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी माना गया है । इसी लिए पूरे भारत में सभी स्थानों पर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया जाता है । इसी के तहत मुंबई की सवारी बस ( बेस्ट ) ने एक आनोखी पहल की है । ‘ नो मास्क नो एंट्री ‘ की ( बेस्ट )की ज्यादातर बसों पर बीच में और बसों के पीछे बड़े-बड़े विज्ञापन लगाये गये हैं । जिन पर अंग्रेजी और मराठी दोनों ही भाषा में लिखा हुआ है मराठी में ( मास्क नाहीं – प्रवेश नाहीं ) बिना मास्क लगाये बस में प्रवेश नहीं मिलेगा । जैसा की मुंबई की जान कही जाने वाली लोकल ट्रेनें अभी बंद है । जिसकी वजह से यात्रा करने के लिए लोगों के पास आटो , टैक्सी, या तो बस ,ही है । हर व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए समझाना बेहद मुश्किल था । तो ऐसे में ( बेस्ट ) की यह पहल काबिले तारीफ है ।

( मुंबई – महाराष्ट्र )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे