सोनौली: बैंक चला घर-घर मिलने,सुकरौली मैं बैंक लगाएगा कैंप, निशुल्क खुलेगा खाता
सोनौली: बैंक चला घर-घर मिलने,सुकरौली मैं बैंक लगाएगा कैंप, निशुल्क खुलेगा खाता
शिवम त्रिपाठी अधक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने लोगों से किया अपील अधिक से अधिक संख्या में खुलवा ले बैक खाता।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
बैंक चला घर घर के लोगों से मिलने, पंजाब नेशनल बैंक की सोनौली शाखा ग्राम संपर्क अभियान के क्रम में कल शुक्रवार को शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सनौली प्रतिनिधि के निवेदन पर आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर एक सुकरौली में बैंक एक कैंप लगाकर लोगों का निशुल्क खाता खोलने का निर्णय लिया है। सुकरौली के गांव में पंजाब नेशनल बैंक सोनौली शाखा के प्रबंधक तथा नौतनवा शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे अपने पूरे दलबल के साथ शिविर लगाकर सभी का बचत खाता निशुल्क खोलेंगे ।
शाखा प्रबंधक सोनौली पुनीत कुमार आजाद ने बताया कि खाता खोलने के लिए दो प्रूफ की आवश्यकता है। साथ ही 2 फोटो भी लाना आवश्यक होगा।
दो पूर्फ के आधार पर तत्काल प्रभाव से बैंक में खाता खुल जाएगा।
शिवम त्रिपाठी ने लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंच कर घर बैठे सरकार के अधिकृत बैंक में अपना खाता अवश्य खुलवा ले ताकि सरकार के तमाम योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सीधे मिल सके।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश