फंदे से लटकता मिला शव, गाँव में मातम का माहौल
फंदे से लटकता मिला शव, गाँव में मातम का माहौल
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क;
ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बोदना के नौडिहवा टोले का 18 वर्षीय लड़के का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला जिसे देख गाँव तथा आसपास के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
गाँव के लोगों ने बताया कि राहुल साहनी पुत्र रामसरन साहनी 18 वर्ष जो बीते रात से ही गायब था जिसे ढूंढने के लिए परिवार के लोगों ने काफी मशक्कत की लेकिन नही मिला सुबह होते ही गाँव के कुछ लोग शौच के लिए गाँव के बगल में तरहवा जंगल की तरफ गए जहां पर एक पेड़ से राहुल को लटकता हुआ देख शोर मचाया और स्थानीय कोतवाली ठूठीबारी में फोन कर अवगत कराया मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर बाकी के छानबीन में लग गए।
ठूठीबारी कोतवाल अजीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।