सोनौली : शिवम त्रिपाठी पहुंचे पिछड़ें वर्ग की बस्ती में, जाने उनका हाल
सोनौली : शिवम त्रिपाठी पहुंचे पिछड़ें वर्ग की बस्ती में, जाने उनका हाल
वार्ड नंबर 8 सिद्धार्थनगर में सभासद राधेश्याम यादव ने शिवम त्रिपाठी का पिछड़े टोले पर फूल माला पहनाकर किया स्वागत।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल की सरहद पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 8 सिद्धार्थनगर मोहल्ले के पिछड़ी बस्तियों में शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि आज शुक्रवार को पहली बार पहुंचे शिवम त्रिपाठी का वार्ड सभासद राधेश्याम यादव ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया और लोगों से उनका परिचय करवाते हुए वार्ड का भ्रमण कराया।
भ्रमण के दौरान शिवम त्रिपाठी जैसे ही पिछड़े वर्ग के बस्ती में पहुंचे वहां महिला पुरुष बच्चे सभी ने उन्हें घेर लिया, उनका स्वागत किया और अपनेपन जैसा प्यार दिया।
इस दौरान महिलाओं ने उन्हें अपनी पीड़ा भी बताई और उनके पिता गरीबों के मसीहा स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी द्वारा किए गए वादे को भी स्मरण कराया।
शिवम त्रिपाठी ने बड़ों का पैर छूकर आर्शिवाद लिया तो वही वही बच्चो ने उन्हें भैय्या कह कर पुकारा। भगहू चौहान के घर पहुंचे शिवम तो सुशीला ने कहां बावू ई सड़किया और नहरिया पे पुलिया बनावे कहले रहले बावू, अब आपके पूरा करेके बा।
इसके उपरांत इसी बार्ड के सोमन टोला पहुचे शिवम को चौहान वर्ग के लोगों ने स्वागत किया और अपनी समस्याओ से अवगत कराया, जिस पर शिवम त्रिपाठी ने सभी को अस्वस्त करते हुए कहां कि किसी को कहीं से कोई शिकायत का मौका नहीं इंगा, अपकी सेवा के लिए दिन रात एक करूंगा।
इस मौके पर मुख्य रुप से सभासद राधेश्याम यादव, पुर्नवासी गौड़, सोहन, अमीर आलम, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक सहित वार्ड के बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।