तस्करों ने एसएसबी संतरी से किया मारपीट,आठ नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तस्करों ने एसएसबी संतरी से किया मारपीट,आठ नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित निचलौल थाना क्षेत्र के शितलापुर एसएसबी की बीओपी (बार्डर आउट पोस्ट) को आक्रोशित तस्करों ने घेर लिया।
बता दे की स्थानीय थानाक्षेत्र के शितलापुर गांव से तस्करी का सामान बरामद करने से भड़के तस्करों ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित शितलापुर एसएसबी की बीओपी (बार्डर आउट पोस्ट) को घेर लिया, और पोस्ट पर हमले की सूचना पाकर पहुंचे बीओपी कमांडर अंशुल से भी तस्करों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की खबर है। पुलिस ने आठ नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में शितलापुर बीओपी कमांडर अंशुल ने बताया कि एसएसबी जवानों ने शनिवार को नेपाल से भारत लाई जा रही विदेशी मटर सहित अन्य सामानों को तस्करों के कब्जे से बरामद किया था। एसएसबी जवानों की इस कार्रवाई से नाराज तस्कर भारी संख्या में गोलबंद होकर शनिबार की सुबह बीओपी को लाठी डंडे के साथ घेर लिया। अचानक हुए इस हमले से जवान अभी संभल पाते की तस्करों ने बीओपी की निगरानी में तैनात संतरी से मारपीट शुरु कर दिया। संतरी की आवाज सुन तमाम जवान मौके पर पहुंचे गये।
निचलौल के थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि बीओपी कमांडर अंशुल की तहरीर पर आरोपित शिब्बन सहानी, बिन्द्रेश यादव, दिलीप भारती, सुखदेव, बेचन गुप्ता, नीतिकेश, प्रमोद व छांगुर सहित 150 अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक आरोपित शिब्बन सहानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश