धान खरीद की तैयारी हुई पूरी, 15 अक्टूबर से खरीद होगी शुरू

धान खरीद की तैयारी हुई पूरी, 15 अक्टूबर से खरीद होगी शुरू

धान खरीद की तैयारी हुई पूरी, 15 अक्टूबर से खरीद होगी शुरू

आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: धान खरीद करने की तिथि में तब्दीली की गई है।
जिले में किसानों से एक नवंबर के बजाय अब 15 अक्टूबर से ही धान की खरीद शुरू की जाएगी।
बता दे की शासन से नई गाइडलाइन आते ही प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
महराजगंज जिले में 147 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसमें खरीद के लिए खाद्य विभाग के 16, खाद्य विभाग से संबद्ध 23, पंजीकृत समितियां के नौ, पीसीएफ के 47, यूपीएग्रो के तीन, कर्मचारी कल्याण निगम के सात, पीसीयू के 30, एनसीसीएफ के 10 तथा भारतीय खाद्य निगम के दो केंद्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रो पर इलेक्ट्रानिक कांटा, बोरा व बैनर आदि उपलब्ध करा दी गई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक केंद्रों पर धान की खरीद की जाएगी। केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी गाइड लाइन के पालन पर विशेष जोर रहेगा। सभी केंद्रों पर साबुन, पानी उपलब्ध रहने और शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए निर्देश दिया गया है। किसानों के धान का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके खाते में जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे