सोनौली: करंट लगने से एक युवक की मौत, पहुंची पुलिस
सोनौली: करंट लगने से एक युवक की मौत, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी गांव श्यामकाट पासी टोला पर आज सुबह एक 18 वर्षीय युवक की (बिजली) करंट लगने से उसकी मौत हो गई है । घटना की खबर मिलते ही सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
मंगलवार श्याम काट पासी टोला निवासी 17 वर्षीय अजय कुमार पासवान पुत्र महेंद्र पासवान गांव गांव में एक आम के पेड़ के पास खड़ा था एकाएक आम के पेड़ में करंट उतरने से उसके झटके से उसकी मौत हो गई ।
बताया गया है कि गांव में बिजली से रोशनी के लिए उक्त पेड़ के रास्ते ही विद्युत प्रवाहित तार गांव में गया है। उक्त तार से करंट पेड़ में उतर गया जिससे उसकी मौत हो गई ।
घटना की खबर मिलते ही सोनौली पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।