नेपाल से लेकर भारतीय सीमा में लगा लम्बा जाम, पुलिस हलकान– जानिए क्यों ?

नेपाल से लेकर भारतीय सीमा में लगा लम्बा जाम, पुलिस हलकान-- जानिए क्यों ?

नेपाल से लेकर भारतीय सीमा में लगा लम्बा जाम, पुलिस हलकान– जानिए क्यों ?

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में दशहरा और दीपावली को देखते हुए बड़ी संख्या में विभिन्न तरह के माल सामान को मंगवाने का होड़ मचा हुआ है। ऐसे में भारतीय सीमा में ट्रकों की लंबी लाइन लगने से भारतीय प्रशासन खासा परेशान है।
जैसा कि भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर स्थित नेपाल के भैरहवा सूखा बंदरगाह के दो बड़े पार्किंग स्थल पूरी तरफ से खराब है। पार्किंग स्थल में गड्ढा होने के कारण पानी भरे हुए हैं। गड्ढे में फंसने के डर से मालवाहक ट्रक उसमें प्रवेश नहीं कर रहे हैं। जबकि एक और बड़ा पार्किंग स्थल पर नए छोटे वाहन से भर दिया गया है । जबकि यह तीनों पार्किंग स्थल अगर ठीक ठाक रहता तो 500 से 1000 ट्रकें खड़ी हो सकती थी। लेकिन दो पार्किंग स्थल खराब होने तथा एक पर वाहनों के छोटे वाहन खड़ा होने के कारण 5 सौ एक हजार से ऊपर ट्रके सड़कों पर खड़ी है।
जिसके कारण नेपाल भैरहवा से लेकर भारतीय सीमा के 15 किलोमीटर तक मालवाहक ट्रकों का लंबा जाम लगा हुआ है। इस जाम को लेकर भारतीय प्रशासन खासा परेशान है।
मंगलवार को सोनौली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार नेपाल के इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया के प्रभारी निरीक्षक ईश्वरी अधिकारी तथा कस्टम नेपाल के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर ट्रकों को अधिक से अधिक नेपाल में लिए जाने की सिफारिश किया। नेपाली अधिकारियों ने कहां की पार्किग स्थल को ठीक करा कर गाड़ियो का अधिक संख्या में ले लिया जायेगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे