जम्मू कश्मीर के फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाय– विनय पाण्डेय
जम्मू कश्मीर के फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाय– विनय पाण्डेय
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल व नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग अधिवक्ता विनय पांडे ने की है।
जम्मू कश्मीर के फारूक अब्दुल्ला द्वारा गत दिनों एक दिए गए बयान में चीन की सहायता से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35a की वापसी करएगें।
फारूक अब्दुल्लाह का यह विवादित बयान देश विरोधी बयान है।
फारूक अब्दुल्ला के इस बयान को पढ़ा और सुनकर मुझे काफी दुख पहुंचा हमारा दिल आहत हो गया जिसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के इंदिरा नगर निवासी अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार पांडे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दे कर फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही है। गौरतलब है कि फारुख अब्दुल्ला समय-समय पर भारत के खिलाफ हमेशा विवादित बयान देते रहते हैं। जिससे भारत वासियों का दिल आहत होता है।