सोनौली: मदरी गांव में छापा, भारी मात्रा में कनाडियन मटर बरामद, दो गिरफ्तार
सोनौली: मदरी गांव में छापा, भारी मात्रा में कनाडियन मटर बरामद, दो गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी गांव भगवानपुर के टोला मदनी में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक स्थान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कनाडिया मटर और उसके दाल बरामद कर दो कैरियर को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार की शाम को प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से साइकिलो से विदेशी मटर लाकर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चौकी के मदारी टोले पर मंदिर से सटे एक स्थान पर डंम्प किया जा रहा है।
उक्त सूचना को पुलिस ने उक्त एसएसबी की दी एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर 134 बोरी विदेशी मटर और मटर का दाल बरामद कर दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए दोनों तस्करों ने पुलिस को अपना नाम राजू पासवान तथा हृदेश तिवारी बताया है पुलिस ने विदेशी कोशिश कर कस्टम विभाग को सौंपने की तैयारी में जुटी हुई है
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।