बहराइच: आज से शुरू होगी धान क्रय केंद्रों पर किसानों की धान खरीद– संजीव कुमार सिंह डिप्टी आरएमओ
बहराइच: आज से शुरू होगी धान क्रय केंद्रों पर किसानों की धान खरीद– संजीव कुमार सिंह डिप्टी आरएमओ
आई एन न्यूज़ बहराइच डेस्क: से धान क्रय केन्द्रों का शुभारम्भ गुरुवार आज से जनपद बहराइच में होने जा रहा है।
इस आशय की जानकारी हिंदुस्तान न्यूज़ से विशेष बातचीत में डिप्टी आरएमओ बहराइच संजीव कुमार सिंह ने कहां कि पूरे बहराइच जिले में कुल 103 धान क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है।
जिसमे भारतीय खाद निगम, कृषि उत्पादन मंडी समिति, पीसीयू, खाद्यय विभाग पीसीएफ up ss,up एग्रो जैसी क्रय एजेन्सीयो के माद्यम से पंजीकृत किसानों से केंद्रों पर धान क्रय किया जाएगा ।
भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जाएगा जो सीधे किसानो के खाते में भेजी जाएगी । उन्होंने किसानों अपील किया है कि विक्रय धान को सुखा कर व साफ सुथरा करके ही ले कर आवें ।जिससे किसानों को क्रय केंद्र पर अशुविधा का सामना न करना पड़े। पंजीकरण से छूटे किसानों से जल्द से जल्द पंजीकरण कराने का अनुरोध किया।
(राज कमल ओझा)
जिला संवतदाता बहराइच उत्तर प्रदेश