सोनौली इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भूमि निरीक्षण के लिए पहुंचे लैंड प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया के चेयरमैन
सोनौली इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भूमि निरीक्षण के लिए पहुंचे लैंड प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया के चेयरमैन
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बार्डर पर बनने वाला बहुप्रतीक्षित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के संबंध में जायजा लेने सोनौली पहुंचे लैंण्ड प्रोटक्सन ऑफ इंडिया के चेयरमैन आदित्य मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा ना होने के कारण लैंडपोर्ट का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। अगर भूमि अधिग्रहण हो जाता है तो 2 वर्ष में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बनकर तैयार हो जाएगा। करीब 400 करोड़ का यह प्रोजेक्ट है। उन्होंने किसानों से कहा है कि वह अपनी भूमि शीघ्र इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को उचित मुल्य परदें, जिससे क्षेत्र का विकास होगा।
गुरुवार की दोपहर को सोनौली बॉर्डर पहुंचे आदित्य मिश्र का बॉर्डर पर एसएसबी के कमांडेंट मनोज सिंह ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
इसके उपरांत श्री मिश्रा भारत नेपाल के सोनौली द्वार पर स्थित एसएसबी कैंप में राजस्व अधिकारियों के साथ एक बैठक की और भूमि को लेकर आवश्यक जानकारी ली। एसएसबी और राजस्व अधिकारियों के साथ लैंड पोर्ट भूमि स्थल का उन्होंने निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर एसएसबी कमांडेंट मनोज सिंह, उप जिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार, अजय सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी नौतनवा, प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह, तहसीलदार नौतनवा, लेखपाल मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।