बीजेपी नेता ने अधिकारियो के सामने भीड़ पर चला दी गोली, एक युवक की मौत
बीजेपी नेता ने अधिकारियो के सामने भीड़ पर चला दी गोली, एक युवक की मौत
आई एन न्यूज बलिया डेस्क:
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के करीबी माने जाने वाले धीरेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही पांच सौ लोगों की भीड़ पर गोली चला दी जिसमें एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना गुरूवार की है।
इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा एक्शन लेते हुए वारदात के वक्त मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ और बाकी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। और पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। बताया गया है की कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हुई।