उ०प्र०उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा नगर सोनौली का सम्मान समारोह संपन्न

उ०प्र०उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा नगर सोनौली का सम्मान समारोह संपन्न

उ०प्र०उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा नगर सोनौली का सम्मान समारोह संपन्न

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का व्यवसायिक कस्बा सोनौली के एक मैरेज हाल में आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा नगर सोनौली इकाई का गठन किया गया, और एक सम्मान समारोह आयोजित कर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित कर उन्हे बधाई दिया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनौली के नगर अध्यक्ष अजय और बबलू सिंह ने जिले से आए समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया, और उन्हें मंचासीन कराया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि व्यापारी कोई छोटा बड़ा नहीं होता । व्यापारी व्यापारी होता है। व्यापारियों में कोई भेदभाव नहीं होना चहिए। सबको संगठित करें और आपस में तालमेल बनाकर एक साथ लेकर चलें । व्यापारी हित के लिए हम किसी भी तरह के संघर्ष के लिए तैयार हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा नगर सोनौली इकाई के अध्यक्ष नीरज जायसवाल, उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, महामंत्री दिलीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता, संगठन मंत्री मुकेश मद्धेशिया, जितेंद्र वर्मा, बृजेश मद्धेशिया, शिवम कौशल, नुरुल हुदा, वरिष्ठ मंत्री प्रवीण मद्धेशिया, प्रशांत मद्धेशिया को जिले से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने फूला माला पहना कर उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों में ओम प्रकाश जायसवाल, शिवाजी पटवा, रामानंद रौनियार, नौतनवा तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, अनिल जायसवाल सहित जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसी के साथ ही नौतनवा उ०प्र० प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संतोष जयसवाल सोनौली के वरिष्ठ व्यापारी रुपेश अग्रवाल, सोनू गुप्ता, प्रताप मद्धेशिया सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिरीष पांडे ने किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे