सोनौली: जायसवाल समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव गहमागहमी के बीच टला
सोनौली: जायसवाल समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव गहमागहमी के बीच टला
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा सोनौली में जायसवाल समाज के गठन को लेकर बड़ी संख्या में जायसवाल समाज के लोगों की उपस्थिति में आज गहमागहमी के बीच अध्यक्ष पद का चुनाव टल गया है।
रविवार की शाम को सोनौली कस्बे के राम जानकी मंदिर परिसर में जायसवाल समाज की हुई एक बैठक में आमंत्रित वरिष्ठ जनों के निर्देशन में बैठक संपन्न हुआ।
बैठक में जयसवाल समाज के सभी प्रबुद्ध , वरिष्ठ जनों ने अपने अपने सुझाव दिए । इसके साथ ही सोनौली जायसवाल समाज के युवा वर्ग से लेकर पिछली कमेटी के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
सभी ने अपने अपने विचार और सुझाव दिया, और अंत में कमेटी ने उत्साही युवाओं को अध्यक्ष पद के लिए आमंत्रित किया। जिसमें 4 युवाओं ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया। समया अभाव के कारण अध्यक्ष पद पर आज चुनाव नहीं हो सका और सर्वसम्मति से अगले बुधवार 28 अक्टूबर को समय 3:00 बजे स्थान रामजानकी जानकी मंदिर परिसर में पुनः बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा।
जायसवाल समाज के इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए नौतनवा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल मौजूद रहे। जिनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
स्वागत के क्रम में जयसवाल समाज के वरिष्ठ जनों को भी फूल माला पहनाकर युवाओं ने स्वागत और सम्मान किया।
बता दें कि पिछले 15 वर्ष पहले जायसवाल समाज का गठन किया गया था, किंतु किन्हीं कारणों बस संगठन निष्क्रिय हो गया था। उसे पुनः गति देने के लिए जायसवाल समाज के वरिष्ठ लोगों ने सोनौली में भ्रमण कर सजातीय बंधुओं से जन संपर्क साधा और उनसे बैठक में शरीक होने के लिए अपील भी किया था। जिसका परिणाम रहा कि बैठक में बड़ी संख्या में जयसवाल समाज के लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुभाष जायसवाल, महेंद्र जयसवाल, जगदीश जायसवाल,विजय जायसवाल, गिरजापति जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल
प्रेम जयसवाल, संजीव जयसवाल धर्मेंद्र जयसवाल सहित तमाम जायसवाल बंधु उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश