सोनौली बार्डर: सरहदी क्षेत्रों में लगातार चरस की बरामदगी,चर्चा का विषय
सोनौली बार्डर: सरहदी क्षेत्रों में लगातार चरस की बरामदगी,चर्चा का विषय
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के बॉर्डर पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाक डाउन के कारण पूर्ण रूप से आवागमन ठप है।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी इलाके में लगातार चरस की बरामदगी सरहदी क्षेत्रों में इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है । सरहद पर तैनात अन्य सुरक्षा जांच एजेंसियों के लोग भी चरस बरामदगी को लेकर खूब चर्चाएं कर रहे हैं।
बता दे की सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने रविवार को भी मुखबिर की सूचना पर श्यामकाट बाग के समीप एक युवक के कब्जे से एक किग्रा 400 ग्राम चरस बरामद कर लिया। उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक व एसएसबी के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह राव अपने हमराहियों के साथ श्यामकाट बागीचे के पास गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नेपाल से अवैध चरस लेकर भारतीय सीमा में आ रहा है। इसी दौरान एक युवक झोले में कुछ सामान लेकर आता दिखा। जवानों ने रोककर तलाशी ली तो उसमे रखा एक किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना योगेंद्र यादव निवासी हरपुर थाना बेलाटारी जिला नवल परासी नेपाल राष्ट्र बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को चालान कर दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।