भैरहवा :एभरेस्ट पेट्रोल पंप पर टैंकर में लगी आग, जलकर हुआ राख, मचा अफरा-तफरी
भैरहवा नेपाल :एभरेस्ट पेट्रोल पंप पर टैंकर में लगी आग, जलकर हुआ राख, मचा अफरा-तफरी
आई एन न्यूज भैरहवां/नेपाल डेस्क:
रुपन्देही जिला के भैरहवा सिद्धार्थनगरपालिका वड़ा नं.8 स्थित एभरेष्ट आयल सप्लायर्स नामक पेट्रोल पंप पर नेपाली न० ,की एक टैंकर तेल अनलोड के दौरान उसमे आग लगाने टैंकर में भरा 30000 लीटर डीजल जलकर भस्म हो गया।
रुपन्देही प्रहरी प्रवक्ता खड्क बहादुर खत्री ने बताया है की आज सोमबार की रात करिब 8 बजे भैरहवा एभरेष्ट आयल सप्लायर्स में डीजल अनलोड करने के दौरान एका एक आग लग गया जिसको काबू पाने के लिए सिद्धार्थनगर नगरपालिका, तिलोत्तमा नगरपालिका,बुटवल उपमहानगरपालिका और लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका के दमकलल संयुक्त पहुंच कर आग पर काबू पाया और बड़ी अनहोनी होने से बच गया।