नौतनवा तहसील में लोकगीत के माध्यम से फरियादियों को कोरोना से किया जागरूक
नौतनवा : तहसील में लोकगीत के माध्यम से फरियादियों को कोरोना से किया जागरूक
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
संपूर्ण तहसील दिवस के अवसर पर आज नौतनवा तहसील प्रांगण में लोकगीत गायक श्याम देव साहनी लोकगीत के माध्यम से कोरोना के प्रति तहसील में आने वाले फरियादियों को जागरूक किया और गीत के माध्यम से कहा कि घर से बाहर निकले तो मास्क लगावे, जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले । बड़ी संख्या में उपस्थित फरियादियों कोरोना को लेकर जागरूक किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।