सोनौली बार्डर:मानव तस्करों के हाथ लगे 24 नेपाली बालकों को दिल्ली पुलिस ने बचाया,सौपा नेपाल

सोनौली बार्डर:मानव तस्करों के हाथ लगे 24 नेपाली बालकों को दिल्ली पुलिस ने बचाया,सौपा नेपाल

सोनौली बार्डर:मानव तस्करों के हाथ लगे 24 नेपाली बालकों को दिल्ली पुलिस ने बचाया,सौपा नेपाल

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित नेपाली सीमा के क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय बेलहिया में आज मंगलवार की सुबह करीब दस बजे भारतीय दूतावास काठमांडू की पहल पर नेपाली मूल के 24 बालको को नेपाल के बाल बालिका मंत्रालय को सौपा गया है।
बता दे की भारत-नेपाल के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के पगडंडियों के रास्ते 24 किशोर बस से दिल्ली जाने के दौरान नेपाल की आफंत संस्था की सूचना पर गाजियाबाद पुलिस ने 28 सितंबर को विजय नगर थाने के पास पकड़ लिया और बस से 24 नेपाली बालको को संरक्षण में ले लिया गया और पांच लोगों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये सभी बालको को दिल्ली के रेस्टोरेंट और होटलों में काम करने के लिए ले जाया गया था।
गाजियाबाद में पकड़े गए नेपाली मूल के बालको को दिल्ली से सोनौली बार्डर लाया गया और दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास के सहयोग से केआईएन संस्था आफंता रूपनदेही के रेस्क्यू ऑफिसर नवीन जोशी की देख-रेख में बालको को सोनौली पुलिस और एसएसबी की निगरानी में नेपाल बाल बालिका मंत्रालय के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
नवीन जोशी ने बताया कि 27 सितंबर को महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली के पगडंडियों से 24 नेपाली किशोरों को सरहद पार कराया गया।

सूचना मिलते ही भारतीय दूतावास काठमांडू की मदद से उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया। और सभी पकड़ लिए गए। नवीन जोशी ने इस सराहनीय कार्य के लिए भारतीय पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए उन्हें को बधाई दी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे