सर्दी के त्योहारों में सावधानी बहुत जरूरी

सर्दी के त्योहारों में सावधानी बहुत जरूरी

संपादकीय………..

सर्दी के त्योहारों में सावधानी बहुत जरूरी ।
यह खबर सुकून देती है कि हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे। सरकार द्वारा गठित वैज्ञानिकों के पैनल की रिपोर्ट बताती है कि फरवरी 2021 तक कोरोना महामारी नियंत्रण में होगी। ऐसा अनुमान हाल ही में कोरोना संक्रमितो की दर में गिरावट और ठीक होने वालों की संख्या को देखकर लगता है । राहत की बात यह भी है कि महामारी का सबसे भयावह दौर निकल चुका है। वैज्ञानिकों का पैनल कहता है कि 17 सितंबर को कोरोना पीक निकल चुका है। जिसके बाद संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। वैसे तो आदर्श स्थित तब होगी जब सक्रिय मामले गिनती के बचे और नए मामले सामने न आए। संक्रमण में लगातार आ रही गिरावट से ऐसी उम्मीद जगी है। देश में 18 अक्टूबर तक कुल 7.83 लारव केस थे जो कुल केसो का दस फीसदी था,जिसे 1% तक लाना हमारी प्राथमिकता होगी होगी तभी पैनल के कसौटी पर खरे उतरेंगे। उम्मीद की बात यह भी है कि देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले 20 हजार या उससे कम है। वही 20 हजार से अधिक वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 13 है। करीब 62 फ़ीसदी राज्यो मे महामारी नियंत्रण में आती प्रतीत हो रही है। हमारी चिंता का विषय वाले राज्य महाराष्ट्र केरल व कर्नाटक जहां 50 हजार से अधिक है। जिसमें पिछले कुछ त्योहारों में सामाजिक सक्रियता की वजह से हुई चूक की भी बड़ी भूमिका है। इसके बावजूद इन राज्यों में भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में सकारात्मक रुझान देखा गया है। देश में ठीक होने वालों का अट्ठासी फ़ीसदी होना भी हमारी उम्मीद का बड़ा कारण है ।
विश्वास किया जाना चाहिए कि अन्य बातें समान रहे तो फरवरी तक हम इस कोरोना को परास्त कर सकेंगे। उम्मीदों के आंकड़ों के बीच पहली बार स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि देश के कुछ इलाकों में कम्युनिटी रिट्रांसमिशन हुआ है। केरल और पश्चिम बंगाल की सरकार पहले से ही ऐसे दावे करते रहे है।वैज्ञानिकों की समिति का दावा है कि देश में 30 फ़ीसदी लोगों में एंटीबॉडी विकसित हो चुकी है। और बाहर हाल हकीकत यही है कि कोरोना असली खात्मा हम तभी कर सकते हैं जब बड़ी आबादी को कोरोना पर नियंत्रण करने वाले वैक्सीन उपलब्ध होगी। और सर्दी वाले त्योहारों में अपने को सावधानी बरतते हुए
सुरक्षित और बचा के रखे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे