सोनौली बॉर्डर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, लिया जायजा, सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश
सोनौली बॉर्डर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, लिया जायजा, सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
विजयदशमी पर्व के मद्देनजर सरहदी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था का जायजा लेने निकले आज शनिवार को प्रदीप गुप्ता पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने सरहदी क्षेत्र के परसामलिक, नौतनवा,सोनौली कोतवाली पहुंचकर मेस,बैरक,कार्यालय के रख-रखाव साफ-सफाई का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी गण को प्रार्थना-पत्रों को समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंच कर शांति व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारी कर्मचारीगणों को आगामी त्योहार के मद्देनजर बॉर्डर पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने का निर्देश निर्गत किया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान, आशुतोष सिंह प्रभारी निरीक्षक सोनौली सहित एसएसबी के स्थानीय अधिकारी तथा नेपाल पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।