सोनौली: थाना समाधान दिवस में एसडीएम-सीओ ने सुनी फरियाद
सोनौली: थाना समाधान दिवस में एसडीएम-सीओ ने सुनी फरियाद
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली में आज सोमवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम प्रमोद कुमार ने किया। जबकि क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
समाधान दिवस के अवसर पर दो फरियादी थाना पहुंचे और दोनों मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ था। जिसके निस्तारण के लिए एसडीएम नौतनवा ने राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया।
इस मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि शासन की मंशा है विवादों को थाना स्तर पर ही सुलझा दिया जाए जिसके लिए प्रत्येक शनिवार को थाने पर समाधान दिवस आयोजित किया जाता है। त्योहारों के कारण शनिवार को थाना दिवस आयोजित नहीं हो पाया। जिसके कारण आज थाना समाधान समाधान दिवस का आयोजन करना पड़ा।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह सहित सोनौली थाना क्षेत्र के लेखपाल कानूनगो मौजूद रहे।