नौतनवा: बचपन ए0 प्ले0 स्कूल के बच्चो ने दशहरा को बनाया यादगार — जाने कैसे

नौतनवा: बचपन ए0 प्ले0 स्कूल के बच्चो ने दशहरा को बनाया यादगार -- जाने कैसे

नौतनवा: बचपन ए0 प्ले0 स्कूल के बच्चो ने दशहरा को बनाया यादगार — जाने कैसे

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जहां सभी स्कूल कॉलेज बंद है और ऑनलाइन से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है ऐसे समय में भी नई तकनीक के माध्यम से
नौतनवा स्थित बचपन ए0 प्ले0 स्कूल व ए0बी0 इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे स्कूल से दूर रहते हुए भी एक दूसरे से जुड़े रहे और शारदीय नवरात्र तथा विजय दशमी पर्व को पूरे हर्सोल्लास के साथ आन लाइन मनाया।ऑनलाइन की आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए स्कूल की डायरेक्टर मिस अंजली व अन्य टीचर स्टॉप ने माँ दुर्गा की आरती उतार कर नगर की सुख-समृद्धि के लिए मंगलमय कामना की।
मिस अंजली ने विजयदशमी की बधाई देते हुए कही की “स्कूल के बच्चो ने कोरोना को देखते हुए स्कूल से दूर रहते हुए भी आन लाइन रहकर कई तरह के शैक्षिक कार्यो में भाग लिया और एक दूसरे से जुड़े रहे उन्ही बच्चो में से कोई,राम, कोई हनुमान,कोई सीता तो कोई रावण की भूमिका में नजर आया, कई बच्चे तो डांडिया व गरबा नृत्य ऑनलाइन अदा कर एक दूसरे को हसने पर मजबूर कर दिया।
इस आधुनिक तकनीकी के माध्यम से बच्चों द्वारा प्रदर्शित किए गए परफार्मेंस को देख नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने विद्यालय परिवार को बधाई दिया और नगर के सभी विद्यालयों से इस तकनीकी का उपयोग करने की सलाह दिए।
इस आधुनिक तकनीकी का निम्न लोगो ने प्रतिभा, मोनिका, अग्रवाल, आदर्श, विवेक, आयुष, ज़की,चंदा, ट्विंकल, नौशाबा, चरनजीत, दीक्षा, रूचि, सोना अस्वनी, भारती अस्वनी, नितेश चोखानी, संजीव बेरीवाला, योगिता, एकता, रिया, रिम्शा, श्रद्धा, प्रियांशु,रोली,अर्चना पाण्डेय, सिमरन, श्वेता, राजेश्वरी, रिंकल, अजय पाल सिंह, सुप्रिया, साक्षी उपयोग कर विजयदशमी को यादगार बना दिया।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे