पराली जली तो होगी कड़ी कार्रवाई: मंडलायुक्त

पराली जली तो होगी कड़ी कार्रवाई: मंडलायुक्त

पराली जली तो होगी कड़ी कार्रवाई: मंडलायुक्त

आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने पराली निस्तारण के लिए शासन के आदेश का कड़ाई से पालन कराने के लिए एक मैरेज हाल में बैठक किया।
बैठक में उन्होंने कहा कि खेतों में पराली जलाने की शिकायत मिली तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मंडलायुक्त ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। कोरोना से हम सभी को लंबी लड़ाई लड़नी है। इसलिए पूरी सतर्कता के साथ लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करें। साथ ही बचाव के लिए जरूरी व्यवस्थाओं का प्रबंध करें।
उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसी माह में जिला अस्पताल के इंट्री गेट पर कोरोना जांच की व्यवस्था शुरू करें। जिसमें 24 घंटे कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध हो। पराली के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर बिना एसएमएस के कंबाइन मशीनें नही चलेंगी। साथ ही कोई भी खेत में पराली न जलाए इसकी निगरानी करते रहें। अगर पराली जलाने की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने जिले में कोरोना के घटते मामले व पराली निस्तारण की व्यवस्था पर जानकारी दी।
इस दौरान मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, सीडीओ पवन अग्रवाल, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार, सीएमओ डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेजा सिलम, एसडीएम रामसजीवन मौर्या व सीओ देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे