सोनौली: नेपाली टैंकर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी ठोकर, गंभीर रूप से हुए घायल
सोनौली: नेपाली टैंकर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी ठोकर, गंभीर रूप से हुए घायल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के
कुनसेरवा चौराहे पर एक नेपाली नंबर की टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दिया जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका नौतनवा के प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनके स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है।
मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे प्रतिदिन की तरह सोनौली से अपनी दुकान बंद कर दिलीप मणि त्रिपाठी और उनके पुत्र अभिषेक त्रिपाठी अपनी बाइक से नौतनवा थाना क्षेत्र के पुकेसर अपने गांव जा रहे थे, कि जैसे ही वह सोनौली कोतवाली के कुनसेरवा चौराहे पर पहुंचे पीछे से आ रही नेपाली नंबर की एक टैंकर ने मोटरसाइकिल को जोर का धक्का मार दिया, जिससे पिता पुत्र दोनों बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है ।
हालांकि चौराहे पर उपस्थित लोगों ने टैंकर को घेर कर पकड़ लिया है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
घायल युवकों को नौतनवा स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शर्मा ने प्रथम उपचार के बाद उनके स्थिति को देखते हुए दोनों को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया है । बताया गया कि दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
टैंकर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।