सोनौली: आरटीओ की कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप, दर्जनभर ट्रक चालान
सोनौली: आरटीओ की कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप, दर्जनभर ट्रक चालान
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरटीओ महाराजगंज ने मालवाहक चालकों में हड़कंप मचा दिया है। तमाम मालवाहक प्रक्षालक अपने वाहनों को सड़क पर छोड़कर भाग खड़ा हुए हैं जिसके कारण घंटों राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।
खबरों के मुताबिक आज बुधवार को जनपद के आरटीओ भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों की जांच तेज कर दिया है और नौतनवा से सुनौली तक बीती रात से ही डेरा डाल कर दर्जनभर ओवरलोड ट्रकों का क आनलाइन चालान किए जाने की खबर है वही एक चीनी से लदी टेलर को सीज कर सोनौली पुलिस के हवाले किए जाने की खबर है।
आरटीओ महाराजगंज के इस कड़ी कार्रवाई से ट्रक मालिकों चालकों में हड़कंप मच गया है। खासकर उन लोगों में जो एक लंबे समय से ओवरलोड का खेल खेल रहे थे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।