नौतनवा: बरहज विधायक के बिगड़े बोल से हियुवा कार्यकर्ता भड़के, पहुंचे थाने
नौतनवा: बरहज विधायक के बिगड़े बोल से हियुवा कार्यकर्ता भड़के, पहुंचे थाने
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
उत्तर प्रदेश के बरहज विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी के बिगड़े बोल से बरहज ही नहीं महाराजगंज जिले के भी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता खासा आक्रोशित है ।
बुधवार की देर शाम को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता उस समय भड़क गए जब सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सिद्ध पीठ गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्री योगी आदित्यनाथ महाराज को एक रास्ते के विवाद को लेकर विधायक से शिकायत किए जाने के दौरान उन्हें अश्लील शब्दों से नवाजा जाने का आडियो वायरल को सुना जिससे कार्यकर्ता हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे के नेतृत्व में नौतनवा थाने पहुंच गए और बरहज के विधायक के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा जातीय हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए नौतनवा थानाध्यक्ष को तहरीर दी है।
श्री पांडे ने कहा है कि हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता सुरेश तिवारी के मुंह पर कालिख पोत कर इसका विरोध दर्ज कराएंगे।
इस संबंध में इंस्पेक्टर नौतनवा रामचंद्र राम ने कहां की पूरे मामले को साइबर सेल जांच के लिए भेजा जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश