सरहदी क्षेत्र के उर्वरक तस्करों में खलबली, 27 उर्वरक तस्कर गिरफ्तार, दुकान सीज़
सरहदी क्षेत्र के उर्वरक तस्करों में खलबली, 27 उर्वरक तस्कर गिरफ्तार, दुकान सीज़
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: भारत नेपाल के सरहदी इलाकों से उर्वरक की तस्करी की लगातार मिल रही खबरों पर एसडीएम नौतनवा ने कार्रवाई तेज करते हुए स्वयं तस्करों पर नकेल कसने की कमान संभाल लिया है। एसडीएम के सघन जांच और सख्ती से सरहदी क्षेत्र के तस्करों में खलबली मच गया है।
गुरुवार की तड़के एसडीएम नौतनवा क्षेत्र भ्रमण पर थे इस दौरान उन्हें सूचना मिला कि तस्करों का एक गैंग उर्वरक अपने कैरियर के माध्यम से भारत से नेपाल भेजने वाला है।
उक्त सूचना के आधार पर एसडीएम ने सोनौली और नौतनवा थाना क्षेत्र के सरहदी इलाकों की घेराबंदी कर 27 उर्वरक तस्कर कैरियरो को दबोच कर 19 बोरी खाद बरामद कर लिया।
तस्करों के बयान के आधार पर तस्करी के धंधे में संलिप्त नौतनवा थाना क्षेत्र के
करमहवा गांव मे स्थित सौरभ त्रिपाठी द्वारा चलाए जा रहे हैं रसायनिक खाद की दुकान को सील कर दिए जाने की खबर है।
एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने बताया कि उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध अन्य कार्रवाई के लिए जिला कृषि अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है, कि उक्त प्रकरण की जांच कर विधिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें । पकड़े गए सभी कैरियर नेपाल मूल के निवासी हैं।
उपजिलाधिकारी के इस कार्रवाई से सरहदी क्षेत्र के उर्वरक तस्करों में खलबली मच गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश