नेपाल: भारतीय सेनाध्यक्ष के होने वाले दौरे को लेकर नेपाली नेपाली प्रशासन एर्लट, दो गिरफ्तार

नेपाल: भारतीय सेनाध्यक्ष के होने वाले दौरे को लेकर नेपाली नेपाली प्रशासन एर्लट, दो गिरफ्तार

नेपाल: भारतीय सेनाध्यक्ष के होने वाले दौरे को लेकर नेपाली नेपाली प्रशासन एर्लट, दो गिरफ्तार

बिप्लव गुट के दो सक्रिय कार्यकर्ता विस्फोटक के साथ गिरफ्तार, हो रही है पूछ ताछ

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भारतीय सेनाध्यक्ष के होने वाले दौरे को लेकर नेपाली प्रशासन एर्लट है। नेपाल- बिहार- उ०प्र० से लगाने वाले सभी बार्डरो चौकसी बढा दी गयी है और जांच तेज कर दिया गया है।
इसी क्रम में नेपाल सप्तरी पुलिस ने नेत्रा बिक्रम चंद बिप्लव गुट की अगुवाई वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (बिप्लव गुट) के दो कार्यकर्ताओं को हथियार और विस्फोटक सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक कमांडर के पद पर है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। नवंबर महीने की शुरुवात में ही भारत के सेनाध्यक्ष का नेपाल दौरा है। जिसको लेकर नेपाल की पुलिस अलर्ट है।
मोरंग जिला पुलिस अधीक्षक संतोष खड़का ने बताया कि सूचना मिली कि दो युवक भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर सप्तरी के सुरंगा में छिपे हैं। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा डाल कर चुलबुली नगरपालिका 6 निवासी विज्ञान राय और काशीनाथ धिमिरे को गिरफ्तार कर उनके पास से एक बंदूक, गोली, उच्च विस्फोटक जिलेटिन के तीन विस्फोटक, दो सुतली बम, एक सॉकेट बम, एक तुकी बम और एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद कर कब्जे में लिया है।
दोनों बिप्लव गुट के कार्यकर्ता हैं। जिसमें काशीनाथ धिमिरे मेची-कोशी ब्यूरो की कंपनी कमांडर (पूर्व सप्तरी जिला सचिव) हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे