नौतनवा: राज्यसभा सांसद के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत की बनी रणनीति
नौतनवा: राज्यसभा सांसद के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत की बनी रणनीति
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारतीय जनता पार्टी के नौतनवा विधानसभा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद का नौतनवा विधानसभा 316 के नौतनवा नगर में प्रथम आगमन को लेकर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए आज नौतनवा डाक बंगला में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक भाजपा के नौतनवा नगर अध्यक्ष अजय अग्रहरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
आज शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे नौतनवा डाक बंगले में नौतनवा नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई एक बैठक में नगर के समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए रणनीति तैयार की ।
भाजपा नेता लालचंद चौधरी ने बताया है कि कल रविवार को लगभग12 बजे दिन में नौतनवा विधानसभा के प्रभारी जयप्रकाश निषाद जी का नौतनवा में प्रथम आगमन को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित है।
श्री निषाद जी का नौतनवा के छपवा तिराहे पर बड़े ही गर्मजोशी के साथ अगवानी की जाएगी। छपवा तिराहे से चलकर वह नौतनवा के जयहिंद मैरिज हॉल में पहुंचेंगे। यहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अजय अग्रहरि, सुनील श्रीवास्तव, राहुल गौड़, दुर्गा मद्धेशिया, राजेश श्रीवास्तव, राकेश जयसवाल, रितेश अग्रहरि, हरिशंकर जायसवाल, बृजेंद्र श्रीवास्तव, रमेश चौधरी, सविता गुरूंग सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।