सोनौली बार्डर: नेपाल को फिर भेजी गई बड़ी संख्या में सेना के वाहन
सोनौली बार्डर: नेपाल को फिर भेजी गई बड़ी संख्या में सेना के वाहन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत सरकार ने नेपाल सरकार को वेंटिलेटर, मेडिकल इक्यूपमेंट, मेडिसिन की एक बड़ी खेप भेजी है। शुक्रवार को गोरखपुर के कूड़ाघाट में सामान लदे सभी करीब 25 वाहन नेपाल सेना को सुपुर्द किए गए।
देर शाम सभी वाहन सोनौली सीमा के रास्ते नेपाल भेजे गए। शुक्रवार की दोपहर नेपाली सेना के अधिकारी वाहन को रिसीव करने गोरखपुर गए। भारतीय सेना के अधिकारी सोनौली सीमा तक इन वाहनों के साथ आए थे। सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद सोनौली सीमा से भारत सरकार की ओर से दिए गए सामान को नेपाल भेजा गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से नेपाल को भेजे गए वाहन में मेडिकल इक्यूपमेंट, मेडिसिन आदि सामान था। संबंधित कागजातों की जांच कर सीमा से नेपाल भेजा गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।