नौतनवा में नहीं चलेगा गुंडा माफियाओं का राज– जयप्रकाश निषाद
नौतनवा में नहीं चलेगा गुंडा माफियाओं का राज– जयप्रकाश निषाद
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: यहां योगी की सरकार चल रही है, किसी की गुंडई नहीं चलेगी। गरीब के बेटे को आप के बीच में नौतनवा प्रभारी बनाकर भेजा गया है। कार्यकर्ताओं का इज्जत सम्मान बढ़ाने के लिए हम आए हैं। क्षेत्र में प्रभारी बनकर किसी को लूटने नहीं दूंगा।
उक्त बातें आज नौतनवा के मैरिज हाल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद एवं नौतनवा विधानसभा प्रभारी जयप्रकाश निषाद ने अपने स्वागत समारोह को संबोधित करने के उपरान्त उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां की पूरा विश्व भाजपा का लोहा मान रहा है। मैं ऐसे पार्टी का कार्यकर्ता हूं। मैं पहले सिर्फ कार्यकर्ता हूं, उसके बाद राज्यसभा सांसद।
उन्होंने किसान बिल का समर्थन करते हुए कहां की किसानों की आय को दूना करने के लिए सरकार ने जो फैसला लिया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। किसानों के साथ अन्याय अत्याचार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
श्री निषाद ने किसान बिल का समर्थन करते हुए कहां की किसान अपनी फसल को अब कहीं भी बेच सकता है। यह आजादी इस सरकार ने किसानों को दी है। नौतनवा में गुंडे और माफियाओं का राज नहीं चलेगा। ऐसे लोगों का स्थान प्रदेश से बाहर होगा या फिर जेल में। योगी सरकार में किसी की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी।
इस मौके पर भाजपा नेता लालचंद चौधरी, अशोक जयसवाल,परदेसी रविदास सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।