सोनौली बॉर्डर: नेपाल पुलिस देख 8 लारव के मोवाईल से लदा बाइक फेक भागे तस्कर
सोनौली बॉर्डर: नेपाल पुलिस देख 8 लारव के मोवाईल से लदा बाइक फेक भागे तस्कर
आई एन न्यूज़ /नेपाल/भैरहवा
रुपन्देही जिल्ला सीमा से सटे भारत से तस्करी के जरिए नेपाल ने लाऐ जा रहे मोबाईल सेट Realme C11. 10 पीस , Redmi 9 .10 पीस , Redmi Note 9. 10 पीस, Smart 4 Plus 5 पीस, Realme C12 .5 पीस , Realme Nar2020A .3 पीस , डिस्प्ले 105 पीस एक लु 61 प 5501 नम्बर की नेपाली मोटरसाईकल नेपाल पुलिस को देखकर तस्कर फेक कर भाग खडा हुए। पुलिस ने बाइक और मोबाइल को अपने
कब्जे में लिया है ।
प्र.ना.उ.खड्क बहादुर खत्री ने बताया है की नेपाल में बिना कस्टम कराये लाऐ जा रहे मोबाईल सेट ,डिस्प्ले और मोटरसाइकल को पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया है। मोबाइल और बाइक को अग्रिम कार्यवाही के लिए भैरहवा भन्सार कार्यालय (बेलहिया) को सौप दिया गया है। जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 46 हजार रुपया आंकी गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।