वाहन चोरो ने जंगल में वाहन छिपाने का बनाया ठिकाना, छह वाहन बरामद, एक गिरफ्तार

वाहन चोरो ने जंगल में वाहन छिपाने का बनाया ठिकाना, छह वाहन बरामद, एक गिरफ्तार

वाहन चोरो ने जंगल में वाहन छिपाने का बनाया ठिकाना, छह वाहन बरामद, एक गिरफ्तार

आई एन न्यूज घुघली डेस्क:
घुघली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने भारत से वाहन चोरी कर नेपाल बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के एक सदस्य को पकड़ कर उसकी निशानदेही पर जंगल में छिपाकर नेपाल भेजने के लिए रखा गया 6चोरी की बाइक बरामद किया है।
बताया गया है कि क्राइम ब्रांच को रविवार को सूचना मिली कि एक वाहन चोर घुघली के
चिउटहा- पुरैना मार्ग से जाने वाला है। पुलिस ने घेरा बंदी किया तो कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक आते हुए दिखाई दिया। पुलिस के जवानों ने घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गये युवक के पास से बरामद मोटरसाइकिल चोरी की निकली। उसकी पहचान कोठीभार थाना क्षेत्र के वसुली फार्म निवासी फिरोज आलम के रूप में हुई ।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह भारत के विभिन्न शहरों से गाड़ियां चुराकर नेपाल में बेच देता था। बार्डर सील होने के कारण वह गाड़ियों को नेपाल नहीं भेज पा रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए उसने निचलौल रेंज के सदर बीट के जंगल में ठिकाना बनाया । जंगल की झाड़ियों में उसने चोरी की छह मोटरसाइकिल छिपाकर रखी है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने कुल  7 बाइक बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे