अवैध पटाखा कारोबारी के गोरखपुर दुकान पर छापा, भारी मात्रा में पटाखा बरामद
अवैध पटाखा कारोबारी के गोरखपुर दुकान पर छापा, भारी मात्रा में पटाखा बरामद
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एक्शन में आई प्रशासन ने गोरखपुर में पटाखा के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।
इस क्रम में गोरखपर शहर में पटाखे के बड़े कारोबारी सद्दाम के नखास स्थित दुकान एवं घर पर जांच कर भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है। करीब चार घंटे तक जांच करने के बाद प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी नौसढ़ में भी एक व्यापारी के यहां जांच करने पहुंच गए। सद्दाम को हिरासत में ले लिया गया है तथा उसके व उसके बेटों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआइआर कराई गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीओ कोतवाली बीपी सिंह, तहसीलदार सदर संजीव दीक्षित की टीम ने नखास स्थित सद्दाम की दुकान व घर पर जांच की जो काफी देर तक चला। और भारी मात्रा में पटाखा बरामद हुए।
बताया गया है कि सद्दाम पटाखों का लाइसेंस नहीं दिखा सका। उसका लाइसेंस पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश।