सोनौली बॉर्डर पर लगा करोना जांच शिविर, सरहदी क्षेत्रों के लोगो की हो रही जांच
सोनौली बॉर्डर पर लगा करोना जांच शिविर, सरहदी क्षेत्रों के लोगो की हो रही जांच
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से आ रहे सरहदी क्षेत्रों के लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आज कोरोना जांच शिविर चिकित्सकों द्वारा लगाया गया।
रविवार को भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर के एसएसबी कैंप के ठीक सामने डिक्लेरेशन शिविर में डा० राजीव शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने कैंप कर नेपाल से आने वाले सरहदी क्षेत्र नौतनवा, सनौली, भगवानपुर, रतनपुर, कोल्हुई, अड्डा आदि स्थानों पर रहने वाले लोगों की चिकित्सकों ने प्राथमिकता में रखते हुए कोरोना जांच कार्य प्रारंभ कर दिया है।
डॉ राजीव शर्मा ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि सोनौली नगर के जिन व्यापारियों की कोबिट जांच नही हो पायी है वह आज अपनी जांच करा ले। यह जांच निशुल्क है। उन्हें तत्काल रिपोर्ट दी जाएगी, प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिससे कि नेपाल आने जाने में किसी को असुविधा ना हो।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।