सोनौली बॉर्डर पहुंचे बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक, भर रहे स्वंय घोषणा पत्र
सोनौली बॉर्डर पहुंचे बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक, भर रहे स्वंय घोषणा पत्र
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत में प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक सोनौली बॉर्डर पर पहुंचे हैं। सभी को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दाखिल करने के बाद ही भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
सोमवार की सुबह 8 बजे से ही नेपाल के बुटवल,पालपा,पोखरा समेत पहाड़ी जिलों से लोग बॉर्डर पहुंचकर एसएसबी से डिक्लेरेशन फार्म निशुल्क प्राप्त कर उसे भरकर भारत में प्रवेश कर रहे हैं।
आज बड़ी संख्या में नेपाल के तमाम पेंशन धारी भी सोनौली भारतीय स्टेट बैंक में लंबी कतार बनाए हुए हैं। कुछ पेंशन के लिए तो कुछ जीवित प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए खासा परेशान है।
कुल मिलाकर इस समय पर दिन हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक भारत में आ रहे हैं। इनमें से कुछ अपने निजी कार्य कर वापस भी लौट रहे हैं, तो कुछ भारत के महानगरों में रोजी-रोटी तो कुछ इलाज कराने के लिए जा रहे हैं। इनके आवागमन से सरहद का नजारा बदल गया है। बॉर्डर पर काफी चहल-पहल दिख रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।