निचलौल: रहस्यमयी तरीके से शिव मंदिर में लगी आग, पहुंची पुलिस
निचलौल: रहस्यमयी तरीके से शिव मंदिर में लगी आग, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
निचलौल थाना अंतर्गत ग्राम सभा ओड़वलिया में निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर स्थित एक वर्षों पुराना शिव मंदिर जहां पर पूजा अर्चना इत्यादि किया जाता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात किसी ने मंदिर में रखा गया शिवलिंग तोड़ गया है, और आग लगाया गया है, मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर वर्षों पुराना है यहाँ पर पहले से ही पूजा अर्चना किया जाता है,सुबह जब हम पूजा करने के लिए मंदिर में आया तो देखा कि मंदिर में पुआल रखकर आग लगाया गया है, और शिवलिंग को तोड़कर पास के ही एक पुल के नीचे फेंका गया है, और उसमें भी आग लगाया गया है, यह देखकर मैंने कुछ लोगों को बुलाया और स्थानीय थाना निचलौल में इस निंदनीय घटना की जानकारी दी ।
मौके पर पहुँची पुलिस ने छानबीन और पूछताछ किया।थानाध्यक्ष निचलौल ने बताया कि गाँव के लोगों द्वारा तहरीर मिला है जिसकी जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।