सोनौली: विवाहिता साड़ी का फंदा बनाकर कर ली आत्महत्या
सोनौली: विवाहिता ने साड़ी का फंदा बनाकर कर ली आत्महत्या
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया गांव में पूजा यादव पत्नी पुर्नवासी उम्र 25 वर्ष ने आज तड़के अपने कमरे को बंद कर गले में साड़ी का फंदा बनाकर छत की कुंडली से लटक कर आत्महत्या कर लिया जाने की खबर है। घटना की खबर मिलते ही सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक आज सोमवार को सुबह 9:00 बजे जब घर का पूरा परिवार खेत चला गया उसी समय पूजा अपने कमरे को बंद कर गले में साड़ी का फंदा बनाकर छत के कुंडी से झूल गई। पूजा का एक साल का एक बेटा है जिसके रोने पर कुछ लोगों ने उसकी तलाश शुरू किया तो वह नहीं दिखी कमरा बंद मिला । इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
बताया गया है कि पूजा यादव नेपाल के रूपंदेही जिले के बगहा गांव की निवासी है उसका विवाह कैवटलिया की पूर्णवासी यादव से हुआ था ।
हालांकि पूर्णवासी यादव के परिजनों ने पूजा के मैके वालों को भी सूचना दें वादे मौके पर पहुंचे है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद लाश को पीएम के लिए भेज दिया है।
इस सबंध में पुलिस का पक्ष अभी नहीं मिल पाया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।