सोनौली: रोहिन नदी में डूब रहे 3 बच्चों में दो को ग्रामीणो ने बचाया, एक लापता

सोनौली: रोहिन नदी में डूब रहे 3 बच्चों में दो को ग्रामीणो ने बचाया, एक लापता

सोनौली: रोहिन नदी में डूब रहे 3 बच्चों में दो को ग्रामीणो ने बचाया, एक लापता

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रोहिन नदी के सेमरा घाट पर नदी में नहा रहे तीन बच्चो मे दो को डूबने से ग्रामीणों ने बचा लिया है जबकि तीसरे बच्चे का अभी पता नहीं चल पाया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के घाट पर मौजूद है। पुलिस फोर्स भी बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।
सोमवार की दोपहर को करीब  2 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर निवासी तीन बच्चे बाइक लेकर सेमरा घाट पर पहुंच गए और बाइक खड़ी कर तीनों नदी में उतर कर स्नान करने लगे, उन्हें नदी के गहराई का अंदाजा नहीं था। जिसके कारण वह कुंड की तरफ बढ़ गए। तीनों बच्चे डूबने लगे तो दूर खड़े कुछ लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो दौड़ कर उसे बचाने का प्रयास किया। जिनमें दो डूबते बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया किंतु तीसरा सत्यम पांडे पुत्र जयप्रकाश उम्र 12 वर्ष निवासी भगवानपुर का अब तक पता नहीं चला है। नदी में उसकी लाश की तलाश की जा रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली धनंजय सिंह ने बताया कि दो बच्चों को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया है । जिसमें एक की हालत नाजुक है, नौतनवा के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है। तीसरे युवक की लाश अभी नहीं मिल पाई है। एसएसबी के गोता खोरो लाश ढूंढने में सहयोग लिया जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे