एसडीएम नौतनवा पहुंचे सोनौली, सेल्फ डिक्लेरेशन शिविर का किया निरीक्षण
एसडीएम नौतनवा पहुंचे सोनौली, सेल्फ डिक्लेरेशन शिविर का किया निरीक्षण
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क
भारत नेपाल सीमा पर पहुंचे एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने सोनौली बार्डर पर स्थित सेल्फ डिक्लेरेशन शिविर का निरीक्षण किया और और सरहद के दोनों पार के अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक जानकारी ली।
मंगलवार को करीब 3:00 बजे सोनौली बॉर्डर पहुंचे एसडीएम नौतनवा ने सर्वप्रथम बॉर्डर पर स्थापित किए गए सेल्फ डिक्लेरेशन शिविर का निरीक्षण किया और बड़ी संख्या में फार्म उपलब्ध कराएं।
इसके उपरांत उन्होंने एसएसबी सोनौली मेन गेट के निरीक्षक जितेंद्र कुमार, नेपाली सीमा के इलाका प्रहरी कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक ईश्वरी अधिकारी, तथा सोनौली पुलिस के लोग मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी से कुशल क्षेम पूछते हुए सरहद की आवश्यक जानकारी ली।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने बताया कि सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म पर्याप्त मात्रा में शिविर पर मौजूद है। किसी को भी फॉर्म खरीदने की आवश्यकता नहीं है।
बता दें कि इसके पूर्व एसडीएम नौतनवा ने सोनौली नगर में स्वयं अलाउंस कर दुकानदारों से अपील किया कि सड़क पर अतिक्रमण न करे । अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
महराजगंज उ०प्र०।