सोनौली बार्डर पर बढी फोर्स, सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्ना
सोनौली बार्डर पर बढी फोर्स, सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्ना
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर दीपावली के मद्देनजर एसएसबी फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है, पुलिस और खुफिया एजेंसिया पूरी तरह से चौकन्ना है।
नेपाल से भारत आने वाले लोग पहले डिक्लेरेशन फॉर्म भर रहे हैं। उसके उपरान्त भारत में प्रवेश के दौरान एसएसबी के सघन जांच के दौर से गुजर रहे है ।
सीमा पर डाग स्क्वायड टीम लगा दी गई है जो बैग समेत अन्य सामानों की जांच कर रहे हैं।
बुधवार की शाम से ही सोनौली बार्डर समेत पगडंडी मार्गों पर पुलिस, एसएसबी, ने गश्त तेज कर दी है। पगडंडी मार्गों से आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान भारत नेपाल की सीमा पिछले 7 माह से आवागमन के लिए सील है। फिर भी स्थानीय स्तर पर अधिकारियों ने आपसी समन्वय बनाते हुए सीमा पर नेपाल से आने वाले लोगो को थोड़ी छूट दी है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार ने बताया कि बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी संयुक्त रुप से जांच कर रही हैं । अनावश्यक लोगों की रोक आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सीमा पर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।